पंचायत सचिवों की हड़ताल स्थगित डिप्टी सीएम ने दिया आश्वासन

पंचायत सचिवों की हड़ताल स्थगित डिप्टी सीएम ने दिया आश्वासन
उपमुख्यमंत्री ने पंचायत विभाग के सचिव भीम सिंह और संचालक की उपस्थिति में पंचायत सचिव संघ के साथ हुई वार्ता के बाद लिया गया निर्णय
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। छत्तीसगढ़ में एक महीने से अधिक समय से चल रही पंचायत सचिवों की हड़ताल पंचायत मंत्री विजय शर्मा से मिले आश्वासन के बाद खत्म हो गया है। अब सचिव कल से अपने कार्यालय में काम करते हुए दिखाई देंगे।
पिछले एक महीने से सचिव अपने शासकीयकरण की मांग को लेकर हड़ताल में थे। सचिन लोगों के हड़ताल में चले जाने से प्रदेश के ग्रामीण विकास कार्यों पर असर पड़ रहा था। पंचायत सचिव संघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि पंचायत मंत्री विजय शर्मा से हुई बैठक में मांगों पर विचार का भरोसा मिला, जिसके बाद आंदोलन को समाप्त करने का निर्णय लिया गया।
उल्लेखनीय है कि शासकीयकरण – पंचायत सचिवों की सबसे प्रमुख मांग थी कि उन्हें नियमित शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए। मौजूदा मानदेय की जगह तयशुदा सरकारी वेतन देने की मांग की गई। अनुबंध के आधार पर काम करने की बजाय स्थाई नियुक्ति और सेवा सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की जा रही थी।
सचिवों की हड़ताल से राज्य भर में पंचायतों के कई कार्य ठप्प पड़े थे। मनरेगा, ग्रामीण विकास योजना, राशन वितरण, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे जरूरी कामों पर असर पड़ा। गांवों में आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई पंचायत कार्यालय तालेबंद रहे और फील्ड में विकास कार्य पूरी तरह से रुक गए थे।
इधर पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने सचिवों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर आश्वासन दिया कि सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करेगी। उन्होंने कहा कि सचिवों की समस्याओं को समझा गया है और जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। मंत्री ने सचिवों से प्रदेश के विकास कार्यों को प्राथमिकता देने की अपील भी की।
उधर सचिव संघ के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि हम सरकार के आश्वासन का सम्मान करते हैं और फिलहाल हड़ताल समाप्त कर रहे हैं। यदि मांगें समय पर पूरी नहीं की जाती है तो भविष्य में आंदोलन फिर शुरू किया जा सकता है।