नाबालिग के अपहरण मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार

नाबालिग के अपहरण मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार
कवर्धा खबर योद्धा।। कबीरधाम जिले के अंतर्गत ग्राम दशरंगपूर से नाबालिग का अपहरण करने का मामला निकल कर सामने आया था जिसकी सूचना परिजनों ने थाने में दर्ज कराई मामलें की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।
ज्ञात हो कि
चौकी दशरंगपुर में अभियुक्त सुमित नेताम (पिता: रामप्रसाद, उम्र: 26 वर्ष, निवासी ग्राम हीरापुर, थाना पिपरिया, जिला कबीरधाम) को 12 अप्रैल 2025 को रात 23.00 बजे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीर अपराधों पर सख्त कार्रवाई के तहत नाबालिग अपहरण के इस मामले में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।
दिनांक 11 अप्रैल 2025 को पीड़िता के पिता द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री 10 अप्रैल 2025 को बिना बताए घर से कहीं चली गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल जांच के निर्देश दिए।
विवेचना के दौरान पीड़िता को ग्राम भंडार एवं छिरपानी के मध्य सड़क पर अभियुक्त सुमित नेताम के कब्जे में पाया गया।
पीड़िता के बयान के आधार पर अभियुक्त द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण एवं जबरन शारीरिक संबंध बनाए जाने की पुष्टि हुई।
अभियुक्त सुमित नेताम के विरुद्ध धारा 137(2), 87, 64(2) BNSS एवं धारा 6 पॉस्को एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 88/2025 दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके तहत अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक लक्ष्मीनारायण साव एवं चौकी दशरंगपुर के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।