थोड़ा इंतजार करें, मंत्रिमंडल का विस्तार किसी भी समय हो सकता है- सीएम

थोड़ा इंतजार करें, मंत्रिमंडल का विस्तार किसी भी समय हो सकता है- सीएम
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सीएम ने कहा, “थोड़ा इंतजार करें, मंत्रिमंडल का विस्तार किसी भी समय हो सकता है। यह बात उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को कैबिनेट विस्तार को लेकर दिए इस बयान के बाद कितने मंत्री बनेंगे दो या फिर तीन किन-किन लोगों को मंत्री बनाया जा सकता है। राजनीतिक गलियारों में इसकी चर्चा प्रारंभ हो गई है
सीएम साय ने बताया कि प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन और भाजपा के राष्ट्रीय सह महामंत्री शिवप्रकाश मंगलवार देर शाम रायपुर पहुंच रहे हैं। उनके आगमन के साथ ही अगले दो-तीन दिनों में कैबिनेट विस्तार की संभावनाएं तेज हो गई हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि यह विस्तार जल्द ही आकार ले सकता है।
सीएम के इस बयान के बाद कयासों का दौर शुरू हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, 10 अप्रैल को नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण की संभावना जताई जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
वर्तमान में कैबिनेट में दो पद रिक्त हैं, लेकिन चर्चा है कि तीन नए मंत्री नियुक्त किए जा सकते हैं। इस संदर्भ में हरियाणा विधानसभा का उदाहरण सामने आ रहा है। इसके अलावा संसदीय सचिवों की नियुक्ति की भी बात चल रही है, जो इस विस्तार का हिस्सा हो सकती है।
यदि खबरों पर यकीन करें तो अमर अग्रवाल और पुरंदर मिश्रा के साथ गजेंद्र यादव तीन मंत्री बनाए जा सकते हैं ।
इसके अलावा गोमती साय, रायमुनि भगत ,चेतराम, धर्मजीत सिंह , योगेश्वर राजू सिन्हा, मोतीलाल साहू, डोमन लाल और दीपेश साहू को संसदीय सचिव बनाया जा सकता है