बर्खास्त B.Ed शिक्षकों का मामला फिर क्यों गुंजा विधानसभा में
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। बर्खास्त बीएड शिक्षकों के मामले में शासन जल्द फैसला ले सकती है। विधानसभा में विधायक जनक ध्रुव ने सवाल पूछा कि बर्खास्त बीएड सहायक शिक्षकों के समायोजन को लेकर सरकार क्या प्रयास कर रही है ?कमेटी ने इस मुद्दे पर क्या निर्णय लिया है ? मुख्यमंत्री ने सवाल के जवाब में बताया कि चीफ सेकरेट्री की अध्यक्षता में जो कमेटी बनायी गयी थी, उस कमेटी की बैठक हो चुकी है तथा कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में नौकरी से हटाए गए B.Ed सहायक शिक्षकों के मामले में सरकार ने एक उच्च स्तरीय प्रशासनिक कमेटी जनवरी महीने में बनायी थी। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी इस कमेटी में 5 अधिकारी शामिल हैं। जिसमें प्रमुख सचिव विधि विभाग, सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, सचिव वित्त विभाग और सचिव सामान्य प्रशासन विभाग को रखा गया है। कमेटी ही सहायक शिक्षकों के समायोजन और उनके लिए अन्य संभावनाओं पर विचार करेगी ।।
