March 12, 2025

नाबालिक से दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार  24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तार

IMG-20250312-WA0006

नाबालिक से दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तार

 बकरकट्टा खैरागढ़ खबर योद्धा आदित्य नामदेव ।। थाना बकरकट्टा पहुंच कर प्रार्थि ने लिखित आवेदन पेश किया की दिनांक 08.03.2025 को अपनी बहू, देवर बेटी नाबालिक पीड़िता एवं उनकी सहेलियों के साथ गांव के सुखऊ गोंड के घर से चौथिया बारात जितेंद्र के घर ग्राम सरोधी आए थे प्रार्थिया की देवर बेटी नाबालिग पीड़िता अपनी सहेलियों के साथ रात्रि करीबन 10:00 बजे खजानी लेने किराना दुकान गए थे किराना दुकान बंद होने से वापस शादी घर आ रहे थे तभी आरोपी विजय धुर्वे पिता भारत धुर्वे उम्र 20 साल निवासी ग्राम सरोधी थाना बकरकट्टा एवं हेमन पोर्ते पिता भोपाल पोर्ते उम्र 21 साल निवासी ग्राम कुम्ही थाना बकरकट्टा ने पीड़िता को पैर से फंसा कर गिरा दिया और उठाकर गांव के खेत तरफ ले गया और कपड़े फाड़कर आरोपियों ने नाबालिक पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिए की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 03/ 25 धारा 70(2) 351(2) बी एन एस, 4,6 पॉक्सो एक्ट का अपराध घटित करना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध किया गया।अपराध की गंभीरता को देखते हुए।।

 पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (भा. पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नितेश कुमार गौतम के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आशा रानी के निर्देशन में आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने निर्देशित किया गया था ।।

 

थाना प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश साहू सहायक उप निरीक्षक जयमल उइके आरक्षक 219 सुभाष चंद्र आरक्षक 178 संदीप वर्मा की टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ कर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किए जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया । उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कैलाश साहू सहायक उप निरीक्षक जयमल उइके आरक्षक सुभाष चंद्र आरक्षक संदीप वर्मा का विशेष सराहनीय योगदान रहा।।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!