March 12, 2025

होली त्योहार से पहले किसानों के खाते में 2.16 करोड़ का भुगतान जारी

Screenshot_2025_0310_152619

होली त्योहार से पहले किसानों के खाते में 2.16 करोड़ का भुगतान जारी

कवर्धा खबर योद्धा ।। लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित पण्डरिया जिला-कबीरधाम (छ.ग.) ने 2.16 करोड़ का भुगतान जारी किया।

 

कारखाने के एम. डी. उत्तर कुमार कौशिक ने बताया कि  पेराई सत्र 2024-25 में गन्ना विक्रेता कृषकों से FRP 315.10 प्रति क्विंटल के मान में से पूर्व में 150.00 प्रति क्विंटल के मान से भुगतान किया गया था ।

 

जिसमे से शेष राशि 165.10 रु. प्रति क्विंटल के मान से दिनांक 30.11.2024 से 05.12.2024 तक के गन्ना विक्रेता कृषकों को 2.16 करोड़ रूपये भुगतान जारी कर दिया गया है l

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!