चार दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंग आध्यात्मिक मेला का शुभारंभ

चार दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंग आध्यात्मिक मेला का शुभारंभ
गंडई खबर योद्धा आदित्य नामदेव।। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी के सेवाकेंद्र में कल शाम, चार दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंग आध्यात्मिक मेला का शुभारंभ किया गया जिसके मुख्य अतिथि नगरपंचायत गंडई के मुख्य नगर पालिका अधिकारी अविनाश देवांगन, इंजीनियर लोकेश शर्मा एवम वार्ड नं 06 नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमती सोनल क्रांति ताम्रकार के कर कमलों से शिवलिंग की पूजा अर्चना कर इस मेला का शुभारंभ किया गया जिसमे आए हुए नगर के गणमान्य नागरिक रितेश अग्रवाल, श्रीमती उमा देवी अग्रवाल, डॉ. चितरंजन जंघेल, श्रीमती लक्ष्मी ताम्रकार, आदित्य नामदेव, विजय पटेल, राजकुमार धनकर, गोविंद देवांगन, योगेश झरिया।
ध्वनि एवं प्रकाश से सुसज्जित द्वादश ज्योतिर्लिंग की स्थापना कर आकर्षक झांकी बनाई गई है यह मेला 27 फरवरी तक रखा गया है जिसमे आप अपनी आध्यात्मिक उन्नति के लिए अवश्य आए।
ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र की संचालिका बीके दामिनी दीदी द्वारा बताए गया की महाशिवरात्रि पर्व सारे सृष्टि के रचयिता, सर्व आत्माओं के परमपिता, निराकार परमात्मा शिव का भारत पर अवतरण का यादगार दिवस है।। यह दिवस आध्यात्मिक प्रेम और सद्भावना को जागृत करने का शुभ अवसर है। अतः महाशिवरात्रि के इस पावन कार्यक्रम में पधारने का सहृदय निमंत्रण है।।