March 14, 2025

चुनाव सामग्री वितरण के दौरान नशे में रहने वाले लेखापाल और प्रधान पाठक निलंबित

IMG-20250220-WA0020

चुनाव सामग्री वितरण के दौरान नशे में रहने वाले लेखापाल और प्रधान पाठक निलंबित

 

रायपुर खबर योद्धा ।। चुनाव सामग्री वितरण के दौरान शराब के नशे में अधिकारियों संग विवाद करने वाले कृषि विभाग के लेखापाल सियाराम वर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोप है कि विवाद की वजह से चुनाव सामिग्री वितरण स्थल पर काम काज प्रभावित हुआ। कृषि विभाग के लेखापाल सियाराम वर्मा को चुनाव कार्य में शराब का सेवन करने के आने के आरोप और विवाद के मामले में रिटर्निंग अफसर के प्रस्ताव पर सस्पेंड करने का आदेश कलेक्टर ने जारी किया गया है।

 

प्रधान पाठक भी निलंबित

इसी प्रकार से परसताई हायर सेकेंडरी स्कूल में चुनाव सामग्री वितरण के दौरान परदेशी राम ध्रुव प्रधान पाठक मोहमेला आरंग को शराब के नशे में पाया गया। इतना ही नहीं शराब के नशे में प्रधान पाठक ने सीनियर अफसरों के साथ विवाद भी किया। जिसके बाद रिटर्निंग अफसर ने प्रधान पाठक के खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव भेजा। प्रस्ताव और कलेक्टर गौरव कुमार के निर्देश पर शिक्षक परदेशी राम भगत को सस्पेंड कर दिया गया है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!