Bjp के अधिकृत प्रत्याशी को जिताकर क्षेत्र के विकास में सहयोग एवं सहभागिता निभायें ग्रामवासी: मधुसूदन यादव

Bjp के अधिकृत प्रत्याशी को जिताकर क्षेत्र के विकास में सहयोग एवं सहभागिता निभायें ग्रामवासी: मधुसूदन यादव
मधुुसूदन यादव ने आलीखूॅटा, भोथीपारखुर्द, उपरवाह एवं पटेवा में किया भाजपा प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार
राजनांदगांव खबर योद्धा रमेश निवल बालु।। पूर्व सांसद एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव आज दिनभर राजनांदगॉव विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत निर्वाचन में भाजपा का परचम फहराने के लिये चुनावी प्रचार प्रसार में डटे रहे। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के परिपेक्ष्य में पूर्व सांसद के साथ राजनांदगॉव के भाजपा नेतागण सावन वर्मा, विवेक साहू, मंडल अध्यक्ष मनोज साहू एवं मनोहर यादव भी राजनांदगॉव विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी प्रचार प्रसार में व्यस्त रहे। दोपहर में जिले के राजनांदगॉव विकासखंड अंतर्गत ग्राम आलीखूॅटा एवं भोथीपारखुर्द में पूर्व सांसद ने भाजपा समर्थित प्रत्याशीयों के पक्ष में चुनावी प्रचार प्रसार किया।
इन दोनों ग्रामों में पूर्व सांसद मधु ने ग्रामीण जनता को संबोधित करते हुए क्षेत्र क्रमांक 4 (सिंघोला) से भाजपा अधिकृत जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी श्रीमती देवकुमारी साहू के पक्ष में प्रचार करते हुए एवं क्षेत्र क्रमांक 18 से भाजपा की अधिकृत जनपद सदस्य प्रत्याशी हारषी अभिषेक चन्द्राकर के लिये जनता से आशीर्वाद मांगा। ग्राम आलीखूॅटा में जनसंपर्क एवं जनसंवाद के दौरान प्रत्याशी देवकुमारी के साथ स्थानीय भाजपा नेतागण सर्वश्री हेमलता हेमदीप साहू, उत्तम साहू, बसंत कुमार साहू, रामेश्वर साहू, कार्तिक राम, मानसिंह साहू, थनवार पटेल, समारू बंजारे, शोभित साहू, अशोक साहू, सेवती बाई यादव, चिमन साहू, दीपाबाई साहू, संतोषी साहू, केशव साहू, महेन्द्र सोनवानी, बसंत यादव, कविता साहू, कृति साहू, बुधियाबाई, पुनीता साहू, सरस्वती यादव सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। ग्राम भोथीपारखुर्द में पूर्व सासंद ने सभा को संबोधित किया, जहॉ प्रत्याशी हारषी अभिषेक चन्द्राकर सहित स्थानीय भाजपा नेतागण विवेक साहू, हेमलता तिवारी, मनोज साहू, जीतेन साहू, हेमदीप साहू, गोपाल साहू, रूपलाल साहू, निर्मल साहू, भुवालदास साहू, डॉ.सुरेश साहू, उत्तम साहू, नरबदिया साहू, माधुरी साहू, भानुराम साहू एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। देर शाम तक उपरवाह, पटेवा आदि ग्रामीण क्षेत्रों में ताबड़तोड़ जनसंपर्क करते हुए पूर्व सांसद ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 से जिला पंचायत सदस्य हेतु भाजपा अधिकृत प्रत्याशी किरण विनोद बारले के लिये जनता से समर्थन मांगा। इन क्षेत्रों में वरिष्ठ भाजपा नेता मधु एवं भाजपा समर्थित प्रत्याशीयों को ग्रामीण जनता का भरपूर समर्थन प्राप्त होता रहा। पूर्व सांसद ने जनसंपर्क के दौरान भाजपा पार्टी का प्रचार करते हुए मुख्य रूप से जनता से अनुरोध किया कि वो भाजपा अधिकृत जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत सदस्य प्रत्याशीयों को विजयी बनाकर अपने क्षेत्र के प्रगति में सहयोग एवं सहभागिता प्रदान करें और पूर्ववर्ती भ्रष्ट कांग्रेस शासन में अवरूद्ध हो चुके विकास के पहिये को फिर से गति प्रदान करें।।