March 14, 2025

गोमाता को रोटी खिलाने से मनोकामना होता है पूर्ण – आचार्य रामेश्वर नारायण

IMG_20250213_144005

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; algolist: 0; multi-frame: 1; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 32768;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: weather?null, icon:null, weatherInfo:100;temperature: 45;

गोमाता को रोटी खिलाने से मनोकामना होता है पूर्ण – आचार्य रामेश्वर नारायण

 

 कन्हैया अग्रवाल द्वारा श्रीमद भागवत कथा का आयोजन

कवर्धा खबर योद्धा ।। शहर में धार्मिक आयोजन जोरों पर है। नगर के प्रतिष्ठित नागरिक श्री कन्हैया अग्रवाल द्वारा जी श्याम पैलेस, लालपुर रोड, कवर्धा में श्रीमद भागवत कथा’ का आयोजन किया जा रहा है। इस पवित्र कथा का वाचन आचार्य श्री रामेश्वर नारायण जी, शारदा शक्तिपीठ, मैहर, मध्यप्रदेश द्वारा किया जा रहा है। आचार्य श्री रामेश्वर नारायण जी ने 8 फरवरी से श्रीमद भागवत कथा का रसपान शुरू किया था, और यह कथा 15 फरवरी तक चलेगी। यह आयोजन कवर्धा के नागरिकों के लिए एक आध्यात्मिक अनुभव का मौका बन चुका है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग कथा सुनने के लिए पहुंच रहे हैं।  

 

कथा के छठवें दिन शारदा पीठ मैहर वाले पूज्य आचार्य पंडित रामेश्वर नारायण जी ने कृष्ण कथा और गोमाता की महिमा को विस्तार से सुनाया उन्होंने कहा कि गो माता के दर्शन मात्र से मनुष्य को अपार पुन्य मिल जाता है एक बार लक्ष्मी जी ने गो माता को पूछी कि मैं आपके शरीर में निवास करना चाहती हु , तब गो माता ने कहा की मेरे शरीर में कोटिश देवताओं का निवास पहले से है आप मेरे गोबर में निवास करो गोबर की खाद से अन्न उपजते है ,आपने देखा होगा पहले घरों को गोबर में लीपा जाता था उस समय लोग कम बीमार पड़ते थे गंभीर बीमारी तो होता ही नहीं था , गोबर की उपलों से भोजन बनाया जाता था जिससे सात्विक भोजन बनता था मृत्यु लोक है यहां किसी को नही रहना सभी को एक दिन जाना होगा ,लोग गो पालने में शर्म करते है और कुत्ता पालने में राहीस बताते है , तो मृत्यु के समय क्या कुतोया दान करोगे बैतरणी तो गो माता पार कराएगी उन्होंने कहा कि व्यासपीठ से बोल रहा हु गो माता को रोटी खिलाने से मनोकामना पूर्ण होता है ,कथा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है लोग भक्ति भाव से कथा का रसपान कर रहे है ।

आयोजक  कन्हैया अग्रवाल ने इस आयोजन के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि इस प्रकार की धार्मिक गतिविधियाँ लोगों के जीवन में सकारात्मकता और शांति का संचार करती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि श्रीमद भागवत कथा का आयोजन समाज में धर्म और सद्भाव की भावना को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। श्रीमद भागवत कथा, जो हिंदू धर्म का एक अत्यंत महत्वपूर्ण धार्मिक ग्रंथ है, जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालती है। यह कथा भगवान श्री कृष्ण के जीवन, उनके कार्यों और उपदेशों के माध्यम से जीवन को सही दिशा और मार्गदर्शन देती है। कवर्धा शहर के नागरिक इस कथा के रसपान को लेकर बेहद उत्साहित हैं। हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा स्थल पर पहुंच रहे हैं और आचार्य श्री रामेश्वर नारायण जी से धार्मिक ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं। कथा स्थल पर भक्तों की आस्था और श्रद्धा स्पष्ट रूप से देखने को मिल रही है। 

 कन्हैया अग्रवाल ने बताया कि कथा स्थल को सुंदर रूप से सजाया गया है और पूरे वातावरण में एक धार्मिक आस्था और ऊर्जा का संचार हो रहा है। आचार्य श्री रामेश्वर नारायण जी का वाचन श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर देता है, जिससे उनकी आस्थाओं में और भी वृद्धि हो रही है। इस आयोजन में नगर के विभिन्न समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति भी हो रही है, जो इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। श्री कन्हैया अग्रवाल ने सभी नागरिकों को इस पवित्र आयोजन में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया और कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से समाज में एकता, शांति और सद्भावना का माहौल बनता है। इस धार्मिक आयोजन के माध्यम से कवर्धा शहर के नागरिकों को अध्यात्मिक जागरूकता मिल रही है और यह आयोजन समाज के हर वर्ग को जोड़ने का कार्य कर रहा है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!