खदान ठेकेदारों के द्वारा अवैध तरीके ब्लास्टिंग करने की पूरी तैयारी चल रही है

खदान ठेकेदारों के द्वारा अवैध तरीके ब्लास्टिंग करने की पूरी तैयारी चल रही है
राजनांदगांव खबर योद्धा रमेश निवल बालु ।। अवैध खनन एवं अवैध ब्लास्टिंग की खबरें सटक प्रकाशित होती रही है किंतु ऐसा जान पड़ता है कि माइनिंग विभाग को अवैध खनन एवं अवैध ब्लास्टिंग के ऊपर कार्यवाही करने में कोई रुचि नहीं है जिला प्रशासन की आंखों में धूल झोंका जा रहा है। जबकि ठेकेदारों के द्वारा खदान की लिज भी समाप्त हो चुकी है। और तो और किसी भी खदान में पर्यावरण से संबंधित दस्तावेज भी नहीं है। संहिता और तरीके से सभी खदानों के दस्तावेज खंघाला जाए तो पता चल जाएगा।
यहां तक की पर्यावरण से संबंधित सूचना के आधार कार्ड के तहत दस्तावेज निकाला गया। तब जाकर पर्यावरण के बारे में जानकारी प्राप्त हुआ है। इतना कुछ होने के बाद खनिज के उच्च अधिकारियों के द्वारा किसी भी प्रकार की खदान ठेकेदारों के ऊपर शक्ति नहीं बरती जा रही है। जिसके चलते खनिज माफियाओं के हौसले बुलंद नजर आ रहे है। कहीं ना कहीं उच्च अधिकारियों के संरक्षण में यह खेल खेला जा रहा है। जबकि कुंवारी लीज में ब्लास्टिंग करने का कोई प्रावधान नहीं है। इसके बाद भी बिना कोई रोक-टोक के ब्लास्टिंग एवं उत्खनन का कार्य लगातार चल रहा है । अगर इसी प्रकार चलते रहा तो जिला प्रशासन को भारी नुकसान हो सकता है।