राजधानी के 14 वार्ड में सीधी टक्कर 17 वार्ड में तीन तीन प्रत्याशी, कहीं कहीं बागी, निर्दलीय करेंगे प्रभावित

राजधानी के 14 वार्ड में सीधी टक्कर 17 वार्ड में तीन तीन प्रत्याशी, कहीं कहीं बागी, निर्दलीय करेंगे प्रभावित
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। नगरीय निकाय चुनाव के मतदान की तिथि अब बेहद करीब है। इस बीच राजधानी रायपुर नगर निगम चुनाव की बात करें तो 70 वार्डों में से 14 वार्डों में कोई भी निर्दलीय प्रत्याशी नहीं होने के स्थिति में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है । इस बार 118 निर्दलीय उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
रायपुर शहर के वार्ड नंबर 3, वार्ड नंबर 5, वार्ड नंबर 14, 22, 33, 41, 45, 47, 48 वार्ड नंबर 55 ,57 और 58 वार्ड नंबर 65 के साथ-साथ वार्ड नंबर 70 में केवल दो-दो उम्मीदवार ही खड़े हुए हैं जिसके कारण बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी मुकाबला देखने को मिल रहा है।
वार्ड क्रमांक 2, 12, 13, 17, 20, 21, 23, 24, 29, 30, 31, 32, 38, 40, 46, 54 और 68 ये 17 वार्ड ऐसे हैं जहां तीन-तीन प्रत्याशी खड़े हुए हैं। तीसरा प्रत्याशी निर्दलीय, शिवसेना और अन्य क्षेत्रीय दलों के हैं। जिन वार्डों में मात्र दो प्रत्याशी हैं वहां सीधी टक्कर है उसी तरह तीन प्रत्याशी वाले वार्ड में भी रोचक स्थिति देखने को मिल सकती है।
यदि निर्दलीय प्रत्याशियों की बात करें तो इस वर्ष के चुनाव में 118 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं । इन 118 प्रत्याशियों में भाजपा और कांग्रेस की ओर से बागी उम्मीदवार भी शामिल है।
वार्डवार यदि निर्दलीय प्रत्याशियों की बात की जाए तो वार्ड क्र 44 में सर्वाधिक 7 निर्दलीय उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं । इसके बाद 6 निर्दलीय प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 56 और वार्ड क्रमांक 61 में 6-6 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। जबकि वार्ड क्रमांक 18, 42, 51, 52 और 60 में 5-5 निर्दलीय प्रत्याशी हैं। पिछले चुनाव में सात निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीतकर नगर निगम पहुंचे थे। बहरहाल सभी दल के लोग वार्ड मेंबर के साथ-साथ मेयर चुनाव का भी प्रचार कर रहे हैं।