धूल मुक्त शहर , सड़कों पर नहीं गौठानों में मिलेंगे मवेशी, आउटर के वार्डों में बाजार को किया जाएगा मजबूत – निखिल

धूल मुक्त शहर , सड़कों पर नहीं गौठानों में मिलेंगे मवेशी, आउटर के वार्डों में बाजार को किया जाएगा मजबूत – निखिल
राजनांदगांव खबर योद्धा रमेश निवल बालु ।। नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी का लगातार सघन जनसम्पर्क जारी है । शहर के सभी वार्डों में कांग्रेस के प्रत्याशी को विजयीश्री दिलाने व निगम में कांग्रेस की सरकार बना कर शहर का चहुंमुखी विकास के उद्देश्य को लेकर वो निरंतर जनता के बीच जा रहे हैं।
रविवार को जनसम्पर्क कार्यक्रम के तहत निखिल ने वार्ड नंबर 31 में सीमा चौरसिया के लिए , वार्ड नंबर वार्ड 32 में श्रीमती ढ़ालेश्वरी मनीष साहू के लिए , वार्ड नंबर 33 में श्रीमती दुलारी साहू के लिए , एवं वार्ड नंबर 35 में श्री भागचन्द साहू जी के लिए जनता जनार्दन से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की । वार्ड नंबर 36 में श्री गोपीराम रजक के पक्ष में भी निखिल ने वार्ड में जनसहयोग माँगा और जनसम्पर्क का समापन वार्ड नंबर 34 मोहिनी बाई भारती के लिए जनसमर्थन मांग कर किया गया ।
गौरतलब है की नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी निखिल द्विवेदी को अपार जन आशीर्वाद मिल रहा है । पूरा शहर इस बार युवा शक्ति के पक्ष में खड़ा नजर आ रहा है जिसका प्रमुख कारण है शहर के चहुंमुखी विकास के प्रति कांग्रेस की सोच ।
विभिन्न वार्डों में जनसम्पर्क के दौरान निखिल ने कहा कि आप सबके आशीर्वाद से महापौर बनने के बाद गौ माता व अन्य मवेशी सड़कों पर नहीं बल्कि फिर से गौठानों पर दिखेंगे । वो गौठान जिसे भाजपा की कुत्सित सरकार ने आते ही बंद कर दिया ।
निखिल ने कहा कि शहर को धूल मुक्त कराना सबसे पहली प्राथमिकता होगी और उस पर ही सबसे पहले काम किया जाएगा ।
वार्ड नंबर 33 में श्रीमती दुलारी बाई साहू के वार्ड में जनसम्पर्क के दौरान अपने युवा साथी स्वर्गीय गणेश साहू को याद करते हुए निखिल ने कहा कि हम वो लोग हैं जिन्होंने अपनों को खोकर भी जनसेवा जारी रखी। गणेश भाई ने भी जीवन के आखरी पल तक जनसेवा को अपना मूल काम समझा और आज अम्मा दुलारी बाई साहू का दुलार हम सबको मिल रहा है और इस वार्ड में फिर इस बार आप सबका प्यार मिलेगा ये भरोसा है मुझे ।
कन्हारपुरी व लखोली के अन्य वार्ड में जनसम्पर्क के दौरान निखिल ने कहा कि शहर से दूर आउटर के वार्डों में बाजारीकरण को मजबूत करने के क्षेत्र में काम किया जाएगा । निखिल ने कहा कि छोटी छोटी चीजों के लिए बच्चों को शहर तक ना जाना पड़े इसलिए बाजार क्षेत्र का निर्माण किया जाएगा ।
इस दौरान प्रमुख रूप से प्रदेशज कांग्रेस संयुक्त महासचिव पदम कोठारी, जितेंद्र मुदलियार, मेहुल मारू,अमित चंद्रवंशी, चेतन भानुशाली, गुरभेज माखीजा,दौलत चंदेल माया शर्मा , निलेश पांडे,अभिमन्यु मिश्रा विजय अग्निहोत्री दिनेश भानुशाली, महेश साहू , यूवराज भारती, संदीप जायसवाल, नरेश साहू , जयेश साहू , अब्दुल कैय्यूम ख़ान ,राजिक सोलंकी, हर्ष साहू , दीपक सोनकर,खेमचन्द साहू ,गोविंद साहू , कृष्णा साहू ,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे ।