March 14, 2025

रोड नहीं,तो वोट नहीं-तीलाईभाट के ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान बीमारों को खाट पर उठाकर ले जाने की मजबूर

IMG-20250130-WA0016

रोड नहीं,तो वोट नहीं-तीलाईभाट के ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान

बीमारों को खाट पर उठाकर ले जाने की मजबूर

कवर्धा खबर योद्धा।। बोडला विकासखंड के ग्राम तीलाईभाट के ग्रामीणों ने इस बार चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। सरपंच से लेकर जिला पंचायत तक के चुनाव में भाग न लेने का ऐलान करने वाले ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी बुनियादी जरूरत सड़क पूरी नहीं होती, वे मतदान नहीं करेंगे।

बीमारों को खाट पर उठाकर ले जाने की मजबूर

 

ग्राम तीलाईभाट के ग्रामीणों को वर्षों से सड़क न होने की समस्या झेलनी पड़ रही है। किसी के बीमार पड़ने पर अस्पताल ले जाने के लिए खाट पर उठाकर ले जाना उनकी मजबूरी बन चुकी है। बच्चों को स्कूल जाने में भी भारी परेशानी होती है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी दयनीय हो जाती है, जब कीचड़ भरे रास्तों से गुजरना असंभव हो जाता है।

राशि स्वीकृत,फिर भी अधूरा पड़ा निर्माण

 

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए पहले ही राशि स्वीकृत हो चुकी है, लेकिन अब तक कार्य शुरू नहीं हुआ। कई बार शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाने के बावजूद उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया। इससे निराश ग्रामीणों ने अब चुनाव बहिष्कार का रास्ता चुना है।

 

कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर किया विरोध प्रदर्शन

 

सैकड़ों ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे और कलेक्टर कार्यालय में जल्द से जल्द सड़क निर्माण शुरू करने की अपील की। उनका कहना है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई, तो वे मतदान केंद्र से दूर टेंट लगाकर भजन-कीर्तन कर शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराएंगे।

पहले सड़क, फिर वोट

 

ग्रामीणों का कहना है जब तक सड़क नहीं, तब तक वोट नहीं उनकी यह मांग सिर्फ उनके अधिकार की बात नहीं, बल्कि उनकी जरूरत और जीवन से जुड़ी हुई है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मुद्दे को कितनी गंभीरता से लेता है और ग्रामीणों की यह वर्षों पुरानी समस्या कब तक हल होती है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!