March 14, 2025

महाकुंभ में मचा भगदड़, NSG कमांडो ने संभाला मोर्चा  हेलिकॉप्टर से महाकुंभ की निगरानी 

Screenshot_2025_0129_092129

 महाकुंभ में मचा भगदड़, NSG कमांडो ने संभाला मोर्चा 

हेलिकॉप्टर से महाकुंभ की निगरानी 

प्रयागराज के संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे अचानक भगदड़ मच गई। इसमें 15 से अधिक लोगों की मौत की खबर मिल रही है। 55 से ज्यादा घायल होने की खबर आ रही हैं। स्थानीय मीडिया के खबर के अनुसार 14 शव पोस्टमॉर्टम के लिए लाए जा चुके हैं। हालांकि, प्रशासन ने मौत या घायलों की संख्या को लेकर कोई जानकारी नहीं दी।

वही इस भगदड़ के बाद प्रशासन के अनुरोध पर सभी 13 अखाड़ों ने आज मौनी अमावस्या का अमृत स्नान रद्द कर दिया था।

 

इसके साथ ही अखाड़ों ने बैठक भी रखा। इसमें तय हुआ कि 10 बजे के बाद अमृत स्नान करेंगे। PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने CM योगी से फोन पर घटना की जानकारी ली। अब अफसर हेलिकॉप्टर से महाकुंभ की निगरानी कर रहे हैं।

 

स्थानीय रिपोर्टर्स के मुताबिक, अफवाह के चलते संगम नोज पर भगदड़ मची। कुछ महिलाएं जमीन पर गिर गईं और लोग उन्हें कुचलते हुए निकल गए। हादसे के बाद 70 से ज्यादा एंबुलेंस संगम तट पर पहुंचीं। इनसे घायलों और मृतकों को अस्पताल ले जाया गया है।

 

हादसे के बाद संगम तट पर NSG कमांडो ने मोर्चा संभाल लिया है। संगम नोज इलाके में आम लोगों की एंट्री बंद कर दी गई। भीड़ और न बढ़े, इसलिए प्रयागराज शहर में भी श्रद्धालुओं के आने पर रोक लगा दी गई है। इसके लिए शहर की सीमा से सटे जिलों में प्रशासन को मुस्तैद कर दिया गया है ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!