March 14, 2025

चारों और चाय पर चुनावी चर्चा और चाय वाले को मिला महापौर का टिकट चाय बेचने वाले को बीजेपी ने बनाया महापौर का प्रत्याशी

IMG-20250127-WA0036

चारों और चाय पर चुनावी चर्चा और चाय वाले को मिला महापौर का टिकट

चाय बेचने वाले को बीजेपी ने बनाया महापौर का प्रत्याशी

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर प्रदेशवासियों को चौंका दिया है भाजपा ने रायगढ़ नगर निगम के महापौर प्रत्याशी के लिए एक चाय बेचने वाले को टिकट दिया है। रायगढ़ नगर निगम सीट से इस बार भाजपा ने चाय बेचने वाले जीवर्धन चौहान को महापौर का प्रत्याशी बनाया है।

 

 

अनसूचित जाति से आने वाले जीवर्धन चौहान बेहद गरीब है और चाय बेचकर अपना जीविकोपार्जन करते हैं, साथ ही जीवर्धन चौहान पिछले 29 साल से बीजेपी कार्यकर्ता हैं। पारिवारिक अर्थ कमजोर होने के कारण 7वीं क्लास तक की पढ़ाई स्कूल त्याग देने वाले जयवर्धन का नाम सामने आते ही रायगढ़ के नगरवासियों में अपार उत्साह देखने को मिल रहा है । यहीं वजह है कि बीजेपी ने इस बार अपने कर्मठ कार्यकर्ता को चुनावी दंगल में कांग्रेस की प्रत्याशी को टक्कर देने के लिए उतारा है। आपको बता दे जीवर्धन चौहान के नाम की घोषणा के बाद वित्तमंत्री ओ.पी. चौधरी ने खुद ट्वीट कर इस आशय की जानकारी देते हुए लिखा…“चाय बेचने वाले 29 साल से पार्टी का कार्य कर रहे जमीनी कार्यकर्ता जीवर्धन चौहान को प्रदेश भाजपा ने रायगढ़ महापौर प्रत्याशी बनाया है। शायद यही कारण है कि भाजपा को प्रयोगधर्मी पार्टी माना जाता है ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!