March 14, 2025

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की करीबी बबीता सिंह की बगावत, । महापौर पद के लिए दाखिल किया नामांकन 

IMG-20250127-WA0024

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की करीबी बबीता सिंह की बगावत,

महापौर पद के लिए दाखिल किया नामांकन 

 

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। जैसे-जैसे नगरी निकाय नामांकन की अंतिम तारीख नजदीक आते जा रही है वैसे-वैसे प्रत्याशियों की घोषणा और कब बगावत की खबर भी अब सामने आने लगी है ताजा मामला चिरमिरी से जुड़ा हुआ है जहां प्रतिपक्ष के नेता चरण दास महंत की करीबी पार्षद और महापौर की प्रबल दावेदार में कांग्रेस से बगावत कर दी है ।

 

 महिला कांग्रेस की पूर्व उपाध्यक्ष और चिरमिरी वार्ड क्रमांक 33 की पार्षद बबीता सिंह ने पूर्व विधायक विनय जायसवाल को नगर निगम चिरमिरी से महापौर प्रत्याशी बनाए जाने के बाद बगावत कर दी है। उन्होंने सोमवार 27 जनवरी को महापौर पद के लिए निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया । वे महापौर पद के टिकिट के लिए दावेदारी की थी, लेकिन चिरमिरी निगम में पार्टी ने डॉ. विनय जायसवाल को अपना उम्मीदवार बना दिया।

उल्लेखनीय है कि बबीता सिंह पिछले दो दशक से कांग्रेस में सक्रिय हैं और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की करीबी मानी जाती हैं। उनकी जेठानी स्व. सुभाषिनी सिंह चिरमिरी की पहली महापौर रह चुकी हैं। पिछले चुनाव में भी बबीता महापौर पद की दावेदार थीं, लेकिन तत्कालीन विधायक विनय जायसवाल ने अपनी पत्नी को महापौर बनवा दिया था।

     पूर्व विधायक डॉ. विनय जायसवाल को टिकट दिए जाने से नाराज बबीता का कहना है कि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि चिरमिरी कांग्रेस एक व्यक्ति विशेष के इर्द-गिर्द सीमित हो गई है। पहले विधायक, फिर उनकी पत्नी को महापौर और अब फिर पूर्व विधायक को महापौर का टिकट देना अन्य कार्यकर्ताओं का अपमान है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!