कवर्धा के बैगाटोला में पुलिस का कड़ा एक्शन: 400 किलो मौहा लहान मौके पर नष्ट, अवैध कच्ची शराब बनाने वालों में मचा हड़कंप

कवर्धा के बैगाटोला में पुलिस का कड़ा एक्शन: 400 किलो मौहा लहान मौके पर नष्ट, अवैध कच्ची शराब बनाने वालों में मचा हड़कंप
कवर्धा खबर योद्धा ।। कबीरधाम जिले में मादक पदार्थों और अवैध शराब निर्माण के खिलाफ कबीरधाम पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए ग्राम सरेखा के बैगाटोला में बड़ी कार्रवाई की।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान अवैध शराब निर्माण में उपयोग होने वाले करीब 400 किलोग्राम मौहा लहान को बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया। इस कार्रवाई के बाद अवैध कच्ची शराब बनाने वालों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने इस कार्रवाई के जरिए स्पष्ट संदेश दिया है कि ऐसे कार्य किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध शराब निर्माण और मादक पदार्थों के व्यापार जैसी गतिविधियों से पूरी तरह दूर रहें। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य न केवल कानून के खिलाफ हैं, बल्कि समाज और परिवार के लिए भी बेहद खतरनाक हैं। कबीरधाम पुलिस मादक पदार्थों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए सख्त कार्रवाई कर रहा है। यदि किसी को इस प्रकार की गतिविधियों की जानकारी मिले, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में जागरूकता और पुलिस प्रशासन के प्रति भरोसा बढ़ा है। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे। ।