March 15, 2025

मनीष बने आल इंडिया बैडमिंटन चैंपियन, हरियाणा में छाया छग का छोरा

IMG-20250126-WA0053

मनीष बने आल इंडिया बैडमिंटन चैंपियन, हरियाणा में छाया छग का छोरा

 

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। योनेक्स सनराइज ऑल इंडिया मास्टर्स बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट का आयोजन 22 से 29 जनवरी तक हरियाणा के चौधरी देवीलाल स्टेडियम पंचकूला में आयोजित किया जा रहा है। 

      इस टूर्नामेंट में सीनियर कैटेगरी युगल बैडमिंटन का किताब छत्तीसगढ़ के मनीष गुप्ता और उनके पार्टनर पंकज मैथानी ने जीता है।

मनीष और पंकज अपना पहला मैच रूबल अरोड़ा और विजय राणा के विरुद्ध जीतने के बाद दूसरे राउंड में मनीष और पंकज ने गौरव गोयल और हर्षदीप को सीधे दो सीटों में 21- 10, 21 – 18 से पराजित किया।

    इसके बाद तीसरे चक्र में मनीष और पंकज ने जैन जेम्स और राजेश कृष्णन को बड़ी आसानी से 21 -14, 21- 8 से पराजित किया . इसी प्रकार से सेमीफाइनल में मनीष और उसके पार्टनर ने आचार्य आर देव और डीबी थापा को बड़ी आसानी से 21- 12, 21- 14 से पराजित कर दिया. फाइनल मैच राघवन पी और वरुण शर्मा के विरुद्ध रहा।

पहले सेट में मनीष और पंकज 15- 21 से हार गए उसके बाद इन्होंने चढ़कर खेलना शुरू किया और दूसरा सेट 21-15 से अपने कब्जे में करने के बाद तीसरा सेट 21-14 से जीत कर टूर्नामेंट का किताब अपने कब्जे में कर लिया . छत्तीसगढ़ के मनीष गुप्ता वर्तमान में अकाउंट जनरल ऑफिस रायपुर में पदस्थ हैं ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!