March 14, 2025
IMG-20250126-WA0019

परीक्षा पर चर्चा के लिए युक्ता मुखी दिल्ली रवाना

रायपुर खबर योद्धा।। छत्तीसगढ़ के मायाराम सुरजन हायर सेकेंडरी स्कूल, रायपुर की छात्रा युक्ता मुखी साहू को ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चयनित किया गया है। यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम 27 जनवरी 2025 को दिल्ली में आयोजित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होने वाले इस विशेष कार्यक्रम में देशभर के छात्रों को परीक्षा के तनाव से निपटने के सुझाव और प्रेरणा मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि युक्ता मुखी साहू का चयन परीक्षा पर चर्चा में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ से किया गया है। यह न केवल उनके स्कूल बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए युक्ता अपनी शिक्षिका श्रुति बैनर्जी के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुईं।

इस कार्यक्रम में देशभर से 100 बच्चों का चयन किया गया है. चयन प्रक्रिया में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्रों, शिक्षकों और उनके पालकों से सवाल पूछे गए थे. वहीं छत्तीसगढ़ राज्य को इस कार्यक्रम के लिए 10 लाख सवाल भेजने का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य 20 लाख सवाल भेजकर पूरे देश में अव्वल रहा. युक्ता का चयन छत्तीसगढ़ के 20 लाख विद्यार्थियों में से हुआ है. युक्ता अपने शिक्षिका श्रुति बैनर्जी के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं. युक्ता मुखी साहू ने कहा, “परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम परीक्षा के दौरान होने वाली चिंता, तनाव और डिप्रेशन का समाधान प्रदान करता है ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!