December 23, 2024
image_search_1713532828661

8 जिला 18 अप्रेल 800 लोगों का भाजपा प्रवेश 

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण  दुबे।। इन दिनों भाजपा के लिए अच्छे दिन चल रहे हैं, छत्तीसगढ़ के इतिहास में एक बड़ा दिन साबित हुआ 18 अप्रैल जहां बीजेपी के लिए स्वर्णिम दिन भी कहा जा सकता है. प्रदेश कार्यालय में आठ अलग-अलग जिलों के कांग्रेस नेता जनता कांग्रेस नेता और शिवसेना के लगभग 800 ऐसे नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है. जिसमें पूर्व विधायक सहित पीसीसी पदाधिकारी शामिल है. जिसमें पूर्व मंत्री के परिवार के सदस्यों ने भी बीजेपी का दामन थामा है. जिसमें गुरु रुद्र कुमार की छोटी बहन प्रियंका गुरु ने बीजेपी का दामन थामते हुए कहा कि बीजेपी वह पार्टी है जो कहती है वह कर दिखाती है।

 वही अलग-अलग नेताओं के अलग-अलग बयान थे जिसमें कांकेर के पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी ने कहा कि बीजेपी में आदिवासियों के हितों के लिए काम किया है वही गिरोधपुरी जैतखाम निर्माण में बीजेपी का बड़ा हाथ बताते हुए प्रियंका गुरु ने बीजेपी का दामन थामा है. जहां धमतरी के वरिष्ठ नेता शरद रन सिंह ने बीजेपी का दामन थामते हुए बताया कि हिंदू विचारधारा वाली पार्टी और निष्पक्ष पार्टी होने के साथ-साथ कार्यकर्ताओं की पार्टी बीजेपी है प्रधानमंत्री के कार्यकाल से प्रभावित होकर मैं बीजेपी का दामन थामा है और जीवन भर में भारतीय जनता पार्टी परिवार में रहकर समाज के हितों के लिए संकल्पित रहूंगा।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!