March 12, 2025

कंटेनर से 500 पेटी अवैध शराब बरामद, मतदाताओं में  वितरण की थी तैयारी , 30 लाख का शराब जप्त 

Screenshot_2025_0209_180947

 कंटेनर से 500 पेटी अवैध शराब बरामद, मतदाताओं में  वितरण की थी तैयारी , 30 लाख का शराब जप्त 

कवर्धा खबर योद्धा।। त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के दौरान मतदाताओं को अवैध रूप से शराब वितरण की तैयारी की सूचना प्राप्त होते ही, कबीरधाम पुलिस ने तत्परता दिखाई। तड़के सुबह कुकदूर थाना में सफल कार्रवाई के पश्चात, अब चिल्फी थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर वाहनों की सघन छानबीन की गई। जांच के दौरान एक कंटेनर में 500 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है।

जप्त शराब का विवरण

500 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित गोवा – कीमत: ₹30,00,000/-
जप्त वाहन: आयशर छोटा कंटेनर – कीमत: ₹20,00,000/-

 

कुल जप्त माल का मूल्य: ₹50,00,000/-

कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली टीम में निरीक्षक उमाशंकर राठौर (थाना प्रभारी, चिल्फी),ASI बीरबल साहू, डोमर कवर, आर. आंसू चंद्रवंशी, मोहम्मद इरफ़ान, पंकज यादव, जित्तू चंद्रवंशी, अजय चंद्रवंशी, पप्पू पनागर और शिवनारायण साहू शामिल हैं।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!