50 लाख रुपए के, 230 नग गुम मोबाइल ढूंढकर लौटाए गए

 50 लाख रुपए के, 230 नग गुम मोबाइल ढूंढकर लौटाए गए

 

कवर्धा खबर योद्धा।।  कबीरधाम पुलिस की साइबर सेल ने एक उल्लेखनीय सफलता दर्ज की। “आप मन के मुस्कान – हमन के पुरस्कार” अभियान के अंतर्गत CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल की मदद से गुम हुए 230 मोबाइल फोन, जिनकी कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपये है, को खोजकर उनके असली मालिकों को लौटाया गया।

 जिले के सभी थानों और चौकियों ने लगातार मेहनत कर मोबाइलों का पता लगाने में सहयोग दिया। 

मोबाइल वापसी कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस अधीक्षक श्री संजय ध्रुव, श्री प्रतीक चतुर्वेदी, श्री आशीष शुक्ला, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक महेश प्रधान तथा साइबर सेल की संपूर्ण टीम उपस्थित रही।

पुलिस अधीक्षक  धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि कबीरधाम पुलिस हर नागरिक की मुस्कान को अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि मानती है। यह केवल गुम हुआ मोबाइल लौटाने का कार्य नहीं, बल्कि जनता के विश्वास को मजबूत करने का प्रयास है। यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और पुलिस तकनीक व संसाधनों का उपयोग करके हर नागरिक की मदद करने के लिए तत्पर है।

 

गुम मोबाइल की बरामदगी में सायबर सेल से एएसआई चंद्रकांत तिवारी, आरक्षक आकाश राजपूत, मनीष कुमार, शिवम मंडावी, अजय ठाकुर, उपेंद्र सिंह और विकास श्रीवास्तव ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

कबीरधाम पुलिस की आम जनता से अपील है कि यदि आपका मोबाइल फोन गुम हो जाए तो नागरिक तुरंत निकटतम थाने या साइबर सेल से संपर्क करें और [https://www.ceir.gov.in](https://www.ceir.gov.in) पोर्टल पर जाकर मोबाइल का आईएमईआई नंबर दर्ज करें। चोरी या गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर पुलिस से एफआईआर अथवा शिकायत नंबर प्राप्त करें। पोर्टल में शिकायत दर्ज करने के बाद मोबाइल का लोकेशन ट्रैक होने पर तुरंत सूचना दी जाएगी। जितनी जल्दी शिकायत करेंगे, मोबाइल मिलने की संभावना उतनी ही अधिक होगी।

 

कबीरधाम पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि *“आप मन के मुस्कान – हमन के पुरस्कार”* केवल एक नारा नहीं, बल्कि जनता के विश्वास को मजबूत करने का वादा बने। गुम हुए मोबाइलों की बरामदगी का यह प्रयास लगातार जारी रहेगा और जिले में पुलिस-जन सहयोग को और मजबूत करेगा।

जिन्होंने आज अपना मोबाइल वापस नहीं लिया है वे साइबर सेल कबीरधाम, एकता चौक के पास, कवर्धा आकर अपना मोबाइल वापस प्राप्त कर सकते हैं।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!