कबीरधाम में अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए 453 अभ्यर्थियों ने किया अपना नामांकन दाखिल

कबीरधाम में अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए 453 अभ्यर्थियों ने किया अपना नामांकन दाखिल
कवर्धा खबर योद्धा।। कबीरधाम जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए 453 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। नगरीय निकाय निर्वाचन में कुल 2 नगर पालिका और 5 नगर पंचायतों में निर्वाचन होना है, जिनमें कुल 120 वार्ड शामिल हैं। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा ने अधिकारियों को निर्वाचन के दौरान सभी प्रक्रियाओं को सही ढंग से और पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष रूप से संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री गीता रायस्त ने बताया कि कबीरधाम जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत दो नगर पालिका और 5 नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए कुल 41 अभ्यर्थियों ने अपना नमांकन दाखिल किया। जिसके तहत कवर्धा नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए 04, पंडरिया के 9, नगर पंचायत पिपरिया के लिए 06, पाण्डातराई के लिए 05, बोड़ला के लिए 03, सहसपुर लोहारा के लिए 9 और नगर पंचायत इंदौरी के लिए 5 अभ्यर्थियों ने नमांकन दाखिल किया।
उन्होंने बताया कि इसी तरह दो नगर पालिका और 5 नगर पंचायतों के पार्षद पद के लिए कुल 412 अभ्यर्थियों ने अपना नमांकन दाखिल किया। जिसके तहत कवर्धा नगर पालिका से पार्षद पद के लिए 86, पंडरिया के 103, नगर पंचायत पिपरिया के लिए 50, पाण्डातराई के लिए 42, बोड़ला के लिए 39, सहसपुर लोहारा के लिए 48 और नगर पंचायत इंदौरी के लिए 44 अभ्यर्थियों ने नमांकन दाखिल किया।
उल्लेखनीय है कि दो नगर पालिका और 5 नगर पंचायतों कुल 120 वार्ड है। कवर्धा नगर पालिका में 27 वार्ड, पंडरिया में 18, नगर पंचायत पिपरिया, पाण्डातराई, बोड़ला, सहसपुर लोहारा और नगर पंचायत इंदौरी में 15-15 वार्ड है।