भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना कवर्धा में पेराई सत्र 2024-25 में गन्ना पेराई बंद होने की 3 एवं अंतिम सूचना

भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना कवर्धा में पेराई सत्र 2024-25 में गन्ना पेराई बंद होने की 3 एवं अंतिम सूचना

 

कवर्धा खबर योद्धा।। भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित, कवर्धा, जिला कबीरधाम (छत्तीसगढ़) द्वारा यह सूचना जारी की गई है कि पेराई सत्र 2024-25 में गन्ना खरीदी की अंतिम तिथि 26 फरवरी 2025 को रात्रि 12ः00 बजे तक निर्धारित की गई है। कारखाने के गन्ना विभाग ने संबंधित गन्ना उत्पादक कृषकों को गन्ना आपूर्ति पर्ची प्रदान कर दी है। जिन गन्ना उत्पादक कृषकों को किसी कारणवश गन्ना आपूर्ति पर्ची प्राप्त नहीं हुई है, उन्हें तुरंत भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना कवर्धा के गन्ना विभाग या अपने क्षेत्र सहायक से संपर्क करके गन्ना आपूर्ति पर्ची प्राप्त करने की सलाह दी गई है।

 

भोरमदेव शक्कर कारखाना के एमडी जी, एस शर्मा ने बताया कि जिन गन्ना उत्पादक कृषकों ने अपना शेष गन्ना जूस, बीज या गुड़ निर्माण हेतु सुरक्षित रखा है और वह गन्ना शक्कर कारखाना में पेराई के लिए विक्रय नहीं करना चाहते, उन्हें गन्ना विभाग को लिखित रूप से सूचित करने का अनुरोध किया गया है। एमडी द्वारा सभी गन्ना उत्पादक कृषकों से अपील है कि वे अपना शेष गन्ना 26 फरवरी 2025 को रात्रि 12 बजे तक कारखाना परिसर में पहुँचाकर सुनिश्चित करें। निर्धारित तिथि तक गन्ना शक्कर कारखाना में नहीं पहुँचाने पर, भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित, कवर्धा किसी भी प्रकार के क्षतिपूर्ति या दावा के लिए जिम्मेदार नहीं होगा। इसके साथ ही आज कारखाना द्वारा तीसरा सूचना भी जारी किया गया है ।

जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

 
error: Content is protected !!