3 व्यक्तियों से 2 करोड़ 27 लाख 50 हजार नगद सहित कार जप्त
3 व्यक्तियों से 2 करोड़ 27 लाख 50 हजार नगद सहित कार जप्त
कवर्धा खबर योद्धा ।। चिल्फी पुलिस ने एक बड़ी और प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से ले जाए जा रहे 2 करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपये नगद और एक नीली मारुति एस-क्रॉस कार को जप्त किया है। इस कार्यवाही में तीन संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, जो मण्डला, मध्य प्रदेश के निवासी हैं। इस मामले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए आयकर विभाग को भी सूचित कर दिया गया है।
संदिग्ध वाहन की जांच और नगद बरामदगी
शुक्रवार को सुबह करीब 9ः30 बजे मण्डला की ओर से आ रही नीली मारुति एस-क्रॉस कार को चिल्फी पुलिस ने आबकारी चेकपोस्ट के पास रोका। पुलिस की टीम ने कार की सघन जांच की और डिग्गी से भारी मात्रा में नगदी बरामद की। कार में बैठे तीन व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम गगन जैन (33 वर्ष), अमन जैन (30 वर्ष), और नवीन ठाकुर (25 वर्ष) बताया, जो सभी मण्डला, मध्य प्रदेश के निवासी हैं। गाड़ियों की डिग्गी में रखे अलग-अलग थैलियों में 500 रुपये के नोटों की गड्डियां पाई गईं। गिनती के दौरान 500 रुपये के 45,500 नोट (455 गड्डियां, प्रत्येक में 50,000 रुपये) बरामद हुए, जिनकी कुल कीमत 2 करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपये थी। साथ ही संदिग्ध वाहन की कीमत 4 लाख रुपये आंकी गई, जिससे कुल जप्ती की रकम 2 करोड़ 31 लाख 50 हजार रुपये हो गई।
रायपुर में संपत्ति खरीदने का दावा, कोई दस्तावेज नहीं पेश कर सके आरोपी
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे यह राशि रायपुर में एक संपत्ति खरीदने के लिए ले जा रहे थे। हालांकि वे इस धनराशि के संबंध में कोई वैध दस्तावेज या सबूत प्रस्तुत नहीं कर सके। बिना दस्तावेजों के इतनी बड़ी रकम का परिवहन अवैध माना जाता है, इसलिए पुलिस ने नगदी और वाहन को तुरंत जब्त कर लिया। आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करते हुए चिल्फी थाना में मामला दर्ज किया गया है और इस मामले को आगे की जांच के लिए आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है।
प्रशंसनीय टीम प्रयास
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में चिल्फी थाना प्रभारी उमाशंकर राठौर के साथ उप निरीक्षक राजेश्वर सिंह ठाकुर और पुलिस बल के अन्य सदस्यों जितेन्द्र चंद्रवंशी, अमन वाहने, आशु तिवारी, पंकज यादव, संतोष साहू, अजय चंद्रवंशी, पप्पु पनागर और सुभाष चंद्र सोनकर का सराहनीय योगदान रहा। टीम ने सूझबूझ और तत्परता से इस मामले को अंजाम तक पहुंचाया, जिससे बड़ी मात्रा में अवैध नगदी को जब्त कर क्षेत्र में अपराधियों के हौसलों पर अंकुश लगाया जा सका।
सुरक्षा और सतर्कता पर पुलिस का फोकस
इस कार्यवाही से स्पष्ट होता है कि पुलिस अवैध गतिविधियों और तस्करी पर कड़ी नजर बनाए हुए है। सीमावर्ती क्षेत्रों में नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों को रोका जा सके। पुलिस की इस सतर्कता के कारण न केवल अवैध नगदी की बरामदगी हुई है, बल्कि अपराधियों को भी कानून के शिकंजे में लाया जा सका है।
पुलिस की इस सफल कार्रवाई से स्पष्ट संदेश गया है कि अवैध धन और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ पुलिस की सख्ती जारी रहेगी। इस तरह की कार्यवाही न केवल क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहायक होगी, बल्कि अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के हौसलों को भी पस्त करेगी। आगे की जांच में पुलिस और आयकर विभाग की संयुक्त कार्रवाई इस मामले को और गहराई से समझने में सहायक होगी। पुलिस के इस त्वरित और प्रभावी कदम से न केवल क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है, बल्कि जनता का विश्वास भी पुलिस बल में और अधिक पुख्ता हुआ है। ………………………………………………