22 मावोवादी गिरफ्तार, सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी यह उपलब्धि सुरक्षाबलों की सतत निगरानी, कुशल रणनीति और प्रभावी कार्रवाई का परिणाम- विजय शर्मा

22 मावोवादी गिरफ्तार, सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी
यह उपलब्धि सुरक्षाबलों की सतत निगरानी, कुशल रणनीति और प्रभावी कार्रवाई का परिणाम- विजय शर्मा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई में 22 माओवादी गिरफ्तार किए गए हैं। इन माओवादियों के पास से हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह उपलब्धि सुरक्षाबलों की सतत निगरानी, समन्वित रणनीति और प्रभावी कार्रवाई का परिणाम है।
उन्होंने भरोसा जताया कि बस्तर क्षेत्र अब नक्सलवाद की जकड़न से मुक्त होकर शांति और विकास की ओर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। विजय शर्मा ने केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और माननीय मुख्यमंत्री श्री विश्णुदेव साय के दृढ़ संकल्प और कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़, नक्सलमुक्त भारत की ओर आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है।