महिला यात्रियों के लिए 2 जोड़ी तीजा स्पेशल ट्रेन
रायपुर खबर योद्धा।। छत्तीसगढ़ की महिला यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने इस बार 02 जोड़ी तीजा फेस्टिवल फास्ट मेमू ट्रेनों के परिचालन का फैसला किया है।
इनमें पहली जोड़ी ट्रेन रायपुर–अनूपपुर–रायपुर के बीच 24 और 28 अगस्त को चलाई जाएगी। दूसरी जोड़ी ट्रेन रायपुर–ताड़ोकी–रायपुर के बीच 25 और 29 अगस्त को दौड़ेगी। रेलवे का कहना है कि इन ट्रेनों से महिलाओं को सुरक्षित, आरामदायक और समय पर गंतव्य तक पहुंचने की सुविधा मिलेगी।
रायपुर–अनूपपुर–रायपुर रूट पर चलने वाली ट्रेन सुबह रायपुर से रवाना होकर सिलयारी, तिल्दा, भाटापारा, बिल्हा, उसलापुर, पेंड्रारोड और जैतहरी जैसे स्टेशनों पर रुकते हुए 10 बजकर 15 मिनट पर अनूपपुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर अनूपपुर से चलकर शाम 7 बजकर 15 मिनट तक रायपुर लौट आएगी।
इसी तरह रायपुर–ताड़ोकी–रायपुर ट्रेन सुबह 6 बजे रायपुर से निकलेगी और दुर्ग, बालोद।
दल्लीराजहरा, भानुप्रतापपुर और अंतागढ़ होते हुए सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर ताड़ोकी पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन दोपहर 12 बजे ताड़ोकी से रवाना होकर शाम 4 बजकर 25 मिनट तक रायपुर पहुंचेगी।