नकली शराब बनाने वाले गिरोह पर हुई कार्यवाही
अंतरराज्यीय नकली शराब नेटवर्क का भंडाफोड़ ,झारखंड से दो सप्लायर गिरफ्तार
कवर्धा खबर योद्धा।। जिले में नकली देसी शराब निर्माण मामले में खुलासा होने के बाद कबीरधाम पुलिस ने इस नेटवर्क की अगली कड़ी तक पहुँचते हुए एक और महत्वपूर्ण कार्रवाई अंजाम दी है। पुलिस की विशेष टीम ने झारखंड के जमशेदपुर में दबिश देकर इस गिरोह से जुड़े दो बड़े सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस की प्रोफेशनल दक्षता, तकनीकी विश्लेषण और अंतरराज्यीय स्तर पर प्रभावी ऑपरेशन क्षमता को दर्शाती है।

यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं पंकज पटेल के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी बोड़ला अखिलेश कौशिक के पर्यवेक्षण में की गई।
गिरफ्तार आरोपी
1. राकेश कोहली, उम्र 39 वर्ष, निवासी सीताराम डेरा, जमशेदपुर
2. मोहन प्रसाद गुप्ता, उम्र 67 वर्ष, निवासी जगदीषपुर रोड, जमशेदपुर
पूछताछ में उजागर हुआ बड़ा नेटवर्क
पूछताछ में आरोपी मोहन गुप्ता ने स्वीकार किया कि वह फर्नीचर पॉलिश का व्यवसाय चलाने की आड़ में कोलकाता से बड़ी मात्रा में स्पिरिट मंगवाकर झारखंड सहित अन्य क्षेत्रों में अवैध शराब नेटवर्क को सप्लाई करता था। इसी माध्यम से वह कबीरधाम के पोड़ी क्षेत्र में पहले पकड़े गए आरोपियों तक केमिकल पहुँचाता था।
वहीं आरोपी राकेश कोहली ने नकली अंग्रेजी ब्रांड की शराब बनाने और इस सप्लाई चेन को लंबे समय से संचालित करने की बात स्वीकार की। उसने बताया कि वह पोड़ी क्षेत्र में पकड़े गए आरोपी साजिद के संपर्क में था और नकली शराब बनाने की ट्रेनिंग देने स्वयं पोड़ी भी आया था। साथ ही वह झारखंड से नकली ढक्कन, स्टिकर और पैकेजिंग सामग्री बनवाकर लगातार भेज रहा था।
तकनीक ने किया बड़ा काम
इस पूरे अभियान में पुलिस ने कॉल डिटेल, मोबाइल लोकेशन, वित्तीय लेनदेन, नेटवर्क ट्रेसिंग और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों तक पहुँच बनाई।
इस कार्रवाई में निरीक्षक उमाशंकर राठौर, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक वैभव सिंह कलचुरी, आरक्षक रोशन विश्वकर्मा तथा नारायण पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं 5 आरोपी
इस मामले में नंद कुमार कुर्रे, इस्लाम उर्फ सुद्दू, शेख साजिद, छोटू उर्फ दिनेश और इदरिस खान उर्फ पिंटू पहले ही पकड़े जा चुके हैं। इनमें से इदरिस खान इस नेटवर्क का मुख्य मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। पुलिस जल्द ही उसका पुलिस रिमांड लेकर आगे की पूछताछ करेगी।
कबीरधाम पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि जिले में नकली शराब, अवैध केमिकल, जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ और संगठित अपराध किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का यह अभियान जारी है और इस अवैध नेटवर्क को जड़ से समाप्त किया जाएगा।
