August 12, 2025

अशोका पब्लिक स्कूल में 1 पीएम,02 डिप्टी सीएम,87 एमपी के साथ 160 एमएलए सदस्यों ने ली शपथ

IMG-20250808-WA0634

अशोका पब्लिक स्कूल में 1 पीएम,02 डिप्टी सीएम,87 एमपी के साथ 160 एमएलए सदस्यों ने ली शपथ

 

कवर्धा खबर योद्धा।। गरिमामयी वातावरण में छात्र संसद सभा का मतदान के द्वारा गठन कर प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री,सासद,विधायक एवं कलेक्टर,एसपी तथा दल लीडर्स शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में नेतृत्व,उत्तरदायित्व और अनुशासन के भाव को सशक्त करने हेतु आयोजित किया गया।

 

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में अभिभावकों एवं विद्यालय संचालक व प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात विद्यालय गीत प्रस्तुत किया गया,जिसने वातावरण को उल्लासपूर्ण बना दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के संचालक  पवन देवांगन एवं प्राचार्य  एस. एल.नापित एवं श्री लोकनाथ देवांगन और अभिभावकों ने नव-निर्वाचित प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री, सांसद,विधायक,कलेक्टर,एसपी हाउस कैप्टन,वाइस कैप्टन,स्पोर्ट्स कैप्टन एवं अन्य प्रतिनिधियों को शपथ दिलवाई I विजयी विधार्थियो ने भी पूरे उत्साह के साथ मंच पर आकर निष्ठा,ईमानदारी और कर्तव्यपरायणता की शपथ ली। विद्यालय के संचालक पवन देवांगन एवं संचालिका श्रीमती सारिका देवांगन ने सभी नव-नियुक्त छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए अपने उदबोधन में बतलाए कि बच्चों में लोकतान्त्रिक गठविधियों,लोकतंत्र के कार्यप्रणाली,लोकतंत्र की शक्ति,लोकतंत्र की महत्ता एवं उनकी अनिवार्यता की शिक्षा देने हेतु ही विद्यालय में राष्ट्रीय स्तर के मतदान नियमानुसार ही मतदान करवाया जाता है I जिसमें बच्चे एक बड़ी तादाद में बड़े उत्साहवर्धन के साथ उम्मीदवारी के लिए खड़े होते हैं और विजयी प्राप्त कर विद्यालय में अनुशासन,विद्यालय नियम का पालन करने कराने तथा अपने दायित्वों का निर्वाह करते हैं I पूरे जिले में इस प्रकार से छात्र संसदीय दल का चयन एकमात्र हमारे अशोका पब्लिक विद्यालय में ही किया जाता हैं I

 

प्राचार्य श्री एस.एल.नापित(एपीएस-1सीबीएससी बोर्ड)ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक अच्छा लीडर वही होता है जो अपने कर्तव्यों को निष्ठा पूर्वक निभाते हुए दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने।”

मुख्य अतिथि अभिभावक ने अपने प्रेरणादायक भाषण में छात्र-छात्राओं को आत्मविश्वास,सहयोग एवं अनुशासन की भावना के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी।

प्रधानमंत्री के पद में आरुष चंद्रवंशी(बारहवीं,कॉमर्स), उप-प्रधानमंत्री पायल चंद्रवंशी (विज्ञान संकाय), प्रियंका साहू(विज्ञान संकाय हिन्दी माध्यम),सचिव चंचल कौर वाधवा(विज्ञान संकाय)के द्वारा शपथ लिए गया I मुख्यमंत्री के पद में नव निर्वाचित छात्र सदस्यों के रूप में असम से भूमिका चंद्रवंशी,वासुदेव वैष्णव(छत्तीसगढ़),सुमेश पाल(मध्यप्रदेश),सौरभ यादव(तमिलनाडु),डोमन ठाकुर(आंध्र प्रदेश),आराध्या पांडे(तेलंगाना),ख़ुशी चंद्रवंशी(केरला),शगुन केशरवानी (प. बंगाल),पूर्वी चंद्रवंशी(ओड़िसा),दिव्यांश चंद्राकर (उत्तर प्रदेश),कामिनी यादव(मणिपुर), तन्मय साहू(मिजोरम),लिजा बर्मन(राजस्थान),किरण सारस्वत(महाराष्ट्र),अंकुर ठाकुर(नागालैंड),आखिलेश साहू(उत्तराखंड)इत्यादि अन्य पदाधिकारीगणो ने शपथ ली I

कार्यक्रम के आभार प्रदर्शन श्री लोकनाथ देवांगन(प्राचार्य,एपीएस-1सीजी बोर्ड)के द्वारा किया गया Iउन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी को धन्यवाद दिया और बतलाया कि पूरे छत्तीसगढ़ में 90विधायक,11सांसद हैं,परन्तु हमारे विद्यालय 01पीएम,02 डिप्टी पीएम,87 एमपी,160 एमएलए,30 जज,57कलेक्टर,87एसपी,01 सचिव कुल 530 ससंदीय छात्र सदस्य हैंIजो एक अलग अनुभव एवं हर्ष का विषय हैं जिस पर हम सभी को गर्व हैंIकार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर समस्

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

&n  

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!