1500 लोगों ने भाजपा में किया प्रवेश
पंडरिया विधायक भावना ने कीया सभा को संबोधित
।। गरियाबंद खबर योद्धा ।। आज गरियाबंद जिला के अंतर्गत राजिम विधानसभा क्षेत्र के फिंगेश्वर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के साथ महासमुंद लोकसभा सहप्रभारी के रूप में सम्मिलित हुई। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों और भाजपा की विकास नीति से प्रेरित 1500 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की जिनका भाजपा परिवार में स्वागत किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा , लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती रूप कुमारी चौधरी , लोकसभा प्रभारी मोतीलाल साहू जी,पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंदूलाला साहू जी सहित वरिष्ठ नेतागण, समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित ।