उज्जैन की तर्ज पर संस्कारधानी में निकलेगी महाकाल की 12 पालकी यात्रा सावन में शिव मय होने जा रहा राजनांदगांव

उज्जैन की तर्ज पर संस्कारधानी में निकलेगी महाकाल की 12 पालकी यात्रा
सावन में शिव मय होने जा रहा राजनांदगांव
राजनांदगांव खबर योद्धा।। 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव के साथ आषाढ़ की विदाई हो जाएगी फिर 11 जुलाई से सावन शुरू हो रहा है शिव जी के पावन महीने में सृष्टि का कार्यभार भगवान विष्णु जी शंकर जी को सौंप देते हैं जिसमें प्रत्येक सोमवार को महाकाल की पालकी यात्रा महाकाल के भक्तों द्वारा निकले जाने की भव्य तैयारी की जा रही है।
उक्त संबंध में महाकाल भक्त पवन डागा ने बताया कि संस्कारधानी राजनंदगांव खैरागढ़ डोंगरगांव डोंगरगढ़ बोदला पार्री कला पालकी यात्रा राजनंदगांव शहर के विभिन्न मार्गो में भ्रमण करेगी।
इस दौरान एक से बढ़कर एक बाजे गाजे की प्रस्तुति दी जाएगी जिसमें महाकाल के भक्त धार्मिक और पारंपरिक वेशभूषा धोती कुर्ता में नजर आएंगे। प्रथम यात्रा दिनांक 14.7.25 दिन सोमबार प्रारंभ नंदई हाट बाजार, नंदई चौक, इंदरानगर चौक, बासपाई पारा चौक, दुर्गा चौक, गांधी चौक, महाकाल चौक, आजाद चौक, गुड़ाखूँ लाइन गोल बाजार लक्ष्मी मंदिर हमाल पारा में विश्राम, द्वितीया यात्रा दिनांक 21.7.25 दिन सोमवार प्रारंभ क्लब चौक बसंतपूर, महामाया चौक, गांधी नगर महेश नगर, कमला कालेज चौक, रेस्ट हाउस मार्ग, प्रभात नगर, लाल बाग सिंधु भवन में विश्राम, तृतीय सोमवार यात्रा प्रारंभ दिनांक 28.7.2025 ढाबा शांति नगर चिखली स्टेशन पर गौरी नगर विश्राम, चतुर्थ सोमवार यात्रा 4-8.25 शाही पालकी यात्रा सिद्ध पीठ मां शीतला माता मंदिर, फव्वारा चौक जमात पारा, महाकाल चौक, आजाद चौक, महेश पथ, लोहार पारा, माँ काली शक्ति पीठ, बस स्टैण्ड, मरकापारा विश्राम, 11.8-25 दिन- पंचम सोमवार प्रारंभ मोहड, सिंगदई, हल्दी सिंगोला माँ भानेश्वरी मंदिर में मठपारा विश्राम, 31.7.2025. दिन. गुरुवार मोतीपूर, ममता नगर, तुलसीपुर, लेबर कालोनी, संगम चौक तुलतीपूर विश्राम करेंगे। गौरी नगर से भी भव्य पालकी यात्रा निकल जाएगी।