12 बच्चों का रक्से जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन
बी.आर.ब्रदर्स नवोदय तैयारी केंद्र से 12 बच्चों का जवाहर रक्से नवोदय विद्यालय में चयन
अब तक 148 बच्चों का हो गया है चयन
कवर्धा खबर योद्धा ।। रामदत्त साहू शासकीय प्राथमिक शाला ईरीमकसा विकास खंड छुईखदान जिला KCG के मार्गदर्शन में सत्र 2023- 24 में अध्ययनरत कक्षा पांचवी के 12 बच्चों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है । जिसमें साहू जी के द्वारा आसपास के बच्चों को नवोदय की तैयारी कराई गई, जिसमें लगातार 6 महीने तक बच्चों का चयन हेतु अध्यापन कराया गया ।
बच्चों को ऑफलाइन के माध्यम से नवोदय तैयारी की रूपरेखा की तैयार की जाती है और अंतिम 50 दिनों में अलग-अलग जगहों पर बच्चों को ले जाया जाता है, 10 से 15 टेस्ट बच्चों को दिलाया जाता हैं। जिसमें आसपास के बच्चे और अन्य जिलों के भी बच्चे टेस्ट परीक्षा में शामिल होते हैं। इस वर्ष साहू जी के मार्गदर्शन में कुल 12 बच्चों का चयन हुआ है । जिसमें 1.लीमा चिरामे रक्से ,2.नोवेश साहू मोहगांव,3.आचल प्रजापति मोहगांव, 4. गौरव मरकाम खोलवा,5.चंद्र किशोर गंधर्व सर्राकांपा,6.कृतिका धुर्वे पिराचाटोला,7. लोमेश्वरी मेरावी पिराचाटोला, 8.ईश्वर साहू चिलगुड़ा , 9. खिल्या धुर्वे पेंडरवानी,10. ऋषि पटेल भगवताटोला,11.तेजराम निषाद बरबसपुर,12.बलवंत साहू कोयलारी से है।
सहयोगी शिक्षक के रूप में विशेष योगदान प्रधान पाठक शिवचरण सिंह खुशरो शाला प्राथमिक शाला ईरीमकसा, संकुल प्राचार्य राजेन्द्र कुमार मेश्राम लिमो, संकुल समन्वयक मुकेश कश्यप लिमो के साथ साथ लोकेश कुमार साहू , बिसेश्वर साहू,महेंद्र कुमार साहू व आसपास के शिक्षकों, पालकों का रहा, सभी शिक्षक मित्रों ने बहुत-बहुत बधाई दी और बच्चों के भविष्य की कामना की, पालको में चोवा राम साहू, छबिलाल मरकाम, टीकाराम मरकाम, गुलाब सिंह मेरावी, पीला लाल साहू, विवेक चतुर्वेदी, शेषु साहू, डोगेंद्र वर्मा,मुकेश वर्मा , देवराम साहू,रूपलाल वर्मा,मोतीदास चतुर्वेदी,बिरसिंह नेताम,योगेंद्र कौशिक,नारायण धनकर,कमल साहू,तीरथ साहू, ने बच्चों को बहुत-बहुत बधाई दी। दिया एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की ।