February 5, 2025

खैरागढ़ वनमंडल क्षेत्र में बाघ की चहलकदमी’- ‘वन विभाग द्वारा की जा रही निगरानी

Screenshot_2025_0204_193040

खैरागढ़ वनमंडल क्षेत्र में बाघ की चहलकदमी’- ‘वन विभाग द्वारा की जा रही निगरानी

 

खैरागढ़ खबर योद्धा ।। वनमंडल अंतर्गत विगत दिनों वन्यप्राणी बाघ (संभावित) देखे जाने की सूचना प्राप्त होती रही हैं एवं वन अमले द्वारा सघन भ्रमण / रात्रि गश्ती की जाकर बाघ की पतासाजी भी की जाती रही। बाघ के प्रत्यक्ष देखे जाने अथवा पगमार्क पाये जाने की पुष्टि नहीं हुई थी। वन विभाग द्वारा वनक्षेत्र से बाहर के ग्रामों में एहतियातन सुरक्षा के मद्देनजर मुनादी कराई जाकर लोगों से सजग रहने की अपील की जाती रही है।

 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 03.02.2024 को खैरागढ़ वनमंडल के वनक्षेत्र में बाघ को प्रत्यक्ष देखे जाने की पुष्टि की गई है। पूरा क्षेत्र रेड अलर्ड पर है, वन विभाग द्वारा टीम गठित कर क्षेत्र में सघन गश्ती कराई जा रही है। बाघ वन परिधि में है एवं उसकी लगातार निगरानी की जा रही है। समीपस्थ ग्रामों में वन अमले द्वारा ग्रामीणों को पूर्ण एहतियात बरतने, एकांत स्थान पर ना जाने, विशेषकर रात्रि में अनावश्यक ना घूमने एवं वन्यप्राणी देखे जाने पर तत्काल वन विभाग को सूचित करने बाबत् समझाईश दी जा रही है।

 

तदाशय की मुनादी भी आसपास के ग्रामों में करवाई गई है। वनेत्तर क्षेत्र में बाघ देखे जाने पर क्या करना चाहिए? क्या नहीं करना चाहिए? इस संबंध में राष्ट्रीय बाघ प्राधिकरण द्वारा जनवरी 2013 में SOP (मानक संचालन प्रक्रिया) जारी किया गया है। प्रचलित मानक प्रक्रिया का पालन करते हुये सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु व्यवस्थात्मक कार्यवाही की जा रही है। जिला प्रशासन, पुलिस के सहयोग से वन अमला लगातार निगरानी में लगा हुआ है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!