December 23, 2024
IMG-20241208-WA0026

1.324 किलो गांजा बरामद, आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा खबर योद्धा।। जिला कबीरधाम पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि शंकर कुर्रे पिता कुमार कुर्रे (उम्र 20 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 11, मोतीपुर, थाना पंडरिया) नया बस स्टैंड के पीछे अवैध रूप से गांजा बेच रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की।

कार्रवाई के दौरान 1 किलो 324 ग्राम गांजा (कीमत ₹13,000) और ₹4,000 नकद राशि आरोपी के कब्जे से बरामद की गई। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया और उसे माननीय न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा गया।

 

इस कार्रवाई का संचालन पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल के मार्गदर्शन में किया गया। एसडीओपी बोड़ला अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में थाना पंडरिया प्रभारी एवं साइबर सेल कबीरधाम की टीम ने सराहनीय कार्य किया।

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) ने स्पष्ट किया है कि जिले में नशे के अवैध कारोबार को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

जिला पुलिस यह संदेश देना चाहती है कि नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि वे इस अभियान में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को तुरंत दें। आपकी सतर्कता और सहयोग से नशामुक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!