मां परमेश्वरी जयंती में निकाली गई भव्य शोभा कलश यात्रा
गंडई खबर योद्धा आदित्य नामदेव।। देवांगन समाज ने 4 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर परमेश्वरी जयंती मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा से प्रारंभ हुआ, जिसमें समाज की माताएं और युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कलश यात्रा सामाजिक भवन से शुरू होकर मां गंगई मंदिर पहुंची, जहां पूजा-अर्चना के बाद वापस सामाजिक भवन में संपन्न हुआ।

शोभायात्रा में समाज के पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए। डीजे की धुन और पारंपरिक गीतों ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया। इसके पूर्व 3 फरवरी की रात को समाज के जस सेवकों ने मां परमेश्वरी के भजनों और कीर्तनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। 4 फरवरी को सुबह समाज के सभी लोग नए वस्त्रों में सज-धज कर मां परमेश्वरी के दर्शन के लिए पहुंचे। देवी दर्शन के बाद शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।

शाम को समाज के लोगों के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। रात्रि में सामाजिक भोज का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में समाज के जय देवांगन, भुनेश्वर देवांगन, गिरधारी, मंत्रराम देवांगन, संजू देवांगन, विवेक देवांगन, पुष्पेंद्र देवांगन, शैलेंद्र देवांगन, चेतन देवांगन, ऋषि देवांगन, अंकित राजकुमार, जगेशर देवांगन, मेघनाथ, कामता प्रसाद, दुष्यंत, शिव देवांगन, कैलाश देवांगन, जनक देवांगन, विक्की देवांगन, थनवार देवांगन, राजू देवांगन, कृष्णा देवांगन, उदय देवांगन, अवध देवांगन, जीवन देवांगन सहित अन्य शामिल हुए।
