बिजली विभाग के पास लगी भीषण आग,रामनगर मोहल्ला बाल बाल बचा लाखों का ट्रांसफार्मर जलकर खाक
बिजली विभाग के पास लगी भीषण आग,रामनगर मोहल्ला बाल बाल बचा
लाखों का ट्रांसफार्मर जलकर खाक
राजनादगांव खबर योद्धा रमेश निवल बालु ।। कैलाश नगर स्थित बिजली विभाग में लगी भीषण आग के कारण कुछ वक्त के लिए अफरा तफरी का माहौल बन गया था । नए ट्रांसफार्मर एवं पुराने ट्रांसफार्मर भी वहां रखे हुए थे जिसमें भीषण आग लग गई । इस आगजनि की घटना के साथ ही इस स्थान के ठीक बाजू में बिजली विभाग का विभागीय कार्यालय भी मौजूद है वहां भी सरकारी दस्तावेज के जलने की जानकारी प्राप्त हो रही है ।
आग लगने की सूचना पाकर मौके पर दमकल की पूरी टीम पहुंची इसके साथ ही घटना स्थल पर जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ,शहर थाना प्रभारी संजय बरेठ फायर ब्रिगेड की पूरी टीम के साथ मौकों पर मौजूद रहे ।
आग जनी की घटना में लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है । ट्रांसफार्मर को देखा जाए तो अनुमानित 20 से 25 लाख रुपए के समान का नुकसान बताया गया है ।
इस आगजनी मे बिजली विभाग के बाजू में स्थित रामनगर मोहल्ला बाल बाल बच गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था । इसके साथ ही आग जनी की घटना को लेकर कर जांच अभी जारी है ।