July 4, 2025

 दो शातिर अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार  10.940 किलोग्राम गांजा, दो मोबाइल और घटना में प्रयुक्त वाहन जप्त

IMG-20250207-WA0011

 दो शातिर अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

 10.940 किलोग्राम गांजा, दो मोबाइल और घटना में प्रयुक्त वाहन जप्त

 

कवर्धा खबर योद्धा।। चिल्फी पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10.940 किलोग्राम गांजा, एक टीव्हीएस स्टार सिटी मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल सहित कुल ₹1,70,000 का माल जप्त किया।  

 

प्रदेश में नशे के विरुद्ध कबीरधाम पुलिस द्वारा सतत अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सतर्कता बढ़ाने एवं सूचना संकलन करने के निर्देश दिए गए हैं। 06.फरवरी 2025 को थाना चिल्फी पुलिस को विश्वसनीय सूचना मिली कि एक काले-नीले रंग की टीव्हीएस मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति गांजा लेकर जबलपुर की ओर जा रहे हैं। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी चिल्फी को त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

 

NH-30 आबकारी चेक पोस्ट के पास पुलिस टीम ने बैरिकेडिंग कर वाहनों की सघन चेकिंग शुरू की।

 

जांच के दौरान मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के दो संदिग्ध व्यक्ति टीव्हीएस मोटरसाइकिल से आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ की, जहां उन्होंने अपना नाम –  

 

1. शाहिद शा पिता महबूब शा (उम्र 34 वर्ष), निवासी रामनगर पाठक वार्ड, नरसिंहपुर (म.प्र.)*  

2. मोनिश खान पिता रियाज खान (उम्र 21 वर्ष), निवासी ग्राम छिंडी तामिया, छिंदवाड़ा (म.प्र.)

बताया।  

 

पुलिस द्वारा जब मोटरसाइकिल की तलाशी ली गई, तो बीच में रखे हरे रंग के बैग में दो पैकेट में टेप से लिपटा हुआ 10.940 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा) बरामद हुआ। साथ ही, आरोपियों के पास से एक टीव्हीएस स्टार सिटी मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल फोन भी जप्त किए गए।*   

 

आरोपियों के विरुद्ध थाना चिल्फी में अपराध क्रमांक 06/25, धारा 20(ख)(ii)(ख) NDPS एक्ट* के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। *विवेचना उपरांत आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।* 

 

बरामद संपत्ति

1. गांजा – 10.940 किलोग्राम 

2. मोटरसाइकिल (टीव्हीएस स्टार सिटी) – ₹1,20,000  

3. दो मोबाइल फोन – ₹50,000

4. कुल बरामद संपत्ति – ₹1,70,000

 

इस कार्रवाई में निरीक्षक उमाशंकर राठौर, सउनि बीरबल साहू, आरक्षक जितेन्द्र चंद्रवंशी, पप्पू पनागर, अमन वाहने, संतोष साहू एवं पंकज यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।।  

 

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

   

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!