March 14, 2025

     कल मतगणना तैयारी पूरी, कल होगा फैसला किसके सिर पर होगा जीत का ताज

image_search_1739542840197

कल मतगणना तैयारी पूरी, कल होगा फैसला किसके सिर पर होगा जीत का ताज
             

      

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत सेजबहार स्थित स्ट्राॅग रूम में मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू होगी। सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती होगी। इसके पश्चात साढ़े 9 बजे से ईवीएम मशीन से मतों की गणना होगी। 70 वार्डाें में हुए मतदान के लिए लगभग 15 राउंड में गिनती की जाएगी। इसके लिए 104 मतगणना टेबल लगाए गए है। साथ ही पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 10 टेबल सुनिश्चित की गई है। उल्लेखनीय है कि स्ट्राॅंग रूम में सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था किए गए है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है।

नतीजा सामने आने से पहले कांग्रेस-बीजेपी दोनों पार्टी जीत का दावा कर रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने चुनाव को लेकर दावा किया की इस बार भी बीजेपी सफल रहेगी। उन्होंने नतीजों को लेकर कहा कि लोकसभा, विधानसभा और उपचुनाव की तरह ही इसमें भी बीजेपी को सफलता मिलेगी। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 13 महीने में नगरीय निकाय क्षत्रों में विकास के अच्छे काम हुए है। जनता का विश्वास भाजपा के प्रति बढ़ा है।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में 10 नगर निगमों 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों समेत 173 नगरीय निकायों के महापौर अध्यक्ष और पार्षद पद के उम्मीदवारों का भाग्य कल खुलेंगे। स्थानीय निकायों के महापौर के लिए 79 पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए 970 वहीं पार्षद पद के लिए 9452 प्रत्याशी मैदान में हैं।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!