शा. प्रा. शाला में गुरु पूर्णिमा पर संत शिरोमणी रविदास जी की गई पूजा

शा. प्रा. शाला, गुरु पूर्णिमा में संत शिरोमणी रविदास जी की गई पूजा
छुईखदान खबर योद्धा आदित्य नामदेव।। गुरु पूर्णिमा के दिन ग्राम जुझारा के प्राथमिक शाला में संत शिरोमणी रविदास जी की चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर गुरु पूर्णिमा का उत्सव बड़ी हर्षउल्लास के साथ मनाया गया, साथ ही शाला के दोनो शिक्षक का बच्चों ने तिलक और पुष्पा माला, श्रीफल से भेट किया, फिर संस्था प्रमुख ने भारतीय संस्कृति में गुरु शिष्य परम्परा और प्राचीन काल से चले आ रहे ।
गुरुकुल-शिक्षा व्यवस्था के मार्गदर्शन दिया गया, बच्चो के प्रथम गुरु माता पिता वा शिक्षक दोनों की जीवन में विशेष महत्व बताया गया और साथ ही आदिम संस्कृति में एकलव्य और द्रोणाचार्य के गुरु भक्ति की महिमा को भी सभी बच्चों को बताया गया। इस तरह बच्चों का मुंह मीठा कराके गुरु पूर्णिमा का उत्सव शाला में मनाया गया एवम अंत मे मोहित कुमार धुर्वे ने सभी बच्चों को स्मार्ट टीवी से गुरु और शिष्य की कहानी देखकर बच्चो को गुरु का महत्व बताया।।